केजरीवाल जी ने अपनी बेल को बढ़ाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं मिली। उनकी याचिका पर 5 जून को फैसला सुनाया जाएगा जिसके लिए उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में समर्पण करना पढ़ेगा। कोर्ट ने केजरीवाल को 21 दिनों कि अंतरिम जमानत दी थी जो 10 मई से शुरू हुई थी। उन्हें यह जमानत चुनाव प्रचार करने के लिए मिला था।
इससे पहले केजरीवाल ने अपने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट के लिए जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की गुहार लगाई थी। शनिवार को कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई जिसपर ईडी जमानत को बढ़ाने का विरोध किया। कोर्ट में केजरीवाल के लिए एन हरिहर न और ईडी के लिए ASG एसवी राजू पेश हुए थे। जिसमें सोलिसीटर तुषार मेहता भी ऑनलाइन जुड़े थे। उन्हें यह स्पष्ट किया की केजरीवाल ने खुद प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताया था कि वह कोर्ट के फैसले का इंतेजार नहीं करेंगे और 2 जून को सरेंडर कर देंगे और कहा कि उल्टे बयान देकर केस को गुमराह न करें।
दोनो पक्ष की दलीलें को सुनने के बाद कोर्ट राजू एवेन्यू के स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि कोर्ट कि सुनवाई पूरी हो गई है अब इसपर कोर्ट 5 जून अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगी।