Monday, September 16, 2024
Homeराजनीतिवाराणसी से अगर प्रियंका चुनाव लड़ती तो मोदी दो-तीन लाख वोटों से...

वाराणसी से अगर प्रियंका चुनाव लड़ती तो मोदी दो-तीन लाख वोटों से हार जाते, राहुल गांधी का बड़ा दावा

कांग्रेस दल के प्रमुख नेता राहुल गांधी जी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर एक बड़ा दावा जाता रहा है। उनका कहना है कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़ती तो वह नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से हरा देती। राहुल गांधी ने रायबरेली की एक सभा में भाषण के दौरान यह बोला की अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती तो आज देश के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख मतों से हार जाते। राहुल गांधी यह भी बोले कि वह यह बात ‘मैं यह बात अहंकार में नहीं बोल रहा हूं, इसलिए कह रह हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री को देश की जानता ने यह मैसेज दिया है कि आपकी राजनीति हमें पसंद नहीं आई और इसलिए हम इसके खिलाफ हैं। हम नफरत के खिलाफ हैं, हिंसा के खिलाफ हैं।

BJP दल ने 2014 के बाद से उत्तरप्रदेश में अपना खराब प्रदर्शन किया है। BJP दल ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में 33 लोकसभा सीटें जीती, जो समाजवादी पार्टी के सीटों से 4 कम है। प्रधानमंत्री आरंभ में तो कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ वाराणसी सीट से पीछे चल रहे थे लेकिन अंत में वह जीत गए।

जनता को दिया धन्यवाद

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं कांग्रेस दल की सभी नेताओं और सदस्यों की तरफ से अमेठी और रायबरेली की जनता को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि हमें जीता दिया। इस बार कांग्रेस पार्टी अमेठी रायबरेली और पूरे देश में एकजुट होकर लड़ी। मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि इस बार आपके नेताओं ने कांग्रेस दल के नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

कांग्रेस के नेता ने कहा कि आपने अमेठी से बीजेपी ने अमेठी में किशोर लाल शर्मा, रायबारेली में मुझे और उत्तरप्रदेश में INDIA गठबंधन के सांसदों को जीतकर पूरे देश की राजनीति बदल दी है। देश की जानता का प्रधानमंत्री को संदेश मिला है कि आगर उन्होंने संविधान के साथ खिलवाड़ करने के कोशिया की तो उन्हें जनता नहीं छोड़ेगी।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपने वह तस्वीर तो देखी ही होगी जिसमें प्रधानमंत्री जी ने संविधान को माथे से लगाया हुआ है, यह देश की जनता ने करवाया है। जनता का प्रधानमंत्री को संदेश मिला है कि अगर आपने संविधान के साथ खिलवाड़ किया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी और दूसरे नेता का रायबरेली का यह पहला दौरा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़ें

आपकी टिप्पणी