Tuesday, December 3, 2024
Homeबिजनेस5 लाख लगाएं और 10 लाख पाएं पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम,...

5 लाख लगाएं और 10 लाख पाएं पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम, लगेगा सिर्फ इतना समय

पोस्ट ऑफिस द्वारा समय-समय पर नई स्कीम आती रहती है, जो एक टाइम बाद लोगों को अच्छा मुनाफा देती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा दी योजनाओं में शेयर बाजार या अन्य किसी जगहों की तुलना में रिस्क कम होता है। अगर आप भी बिना रिस्क के पैसा कमाना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए ही है, जो आपके निवेश किए गए पैसों को डबल कर देगी।

पोस्ट ऑफिस की यह पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) है। यह योजना खास तौर पर ज्यादा मुनाफा देने के लिए ही बनाई गई है। इस योजना में पैसे निवेश करने के बाद कुछ ही महीनों में पैसा डबल हो जाता है। इस योजना में काम से कम हजार रुपए अथवा 100 के गुणांक मैं पैसा निवेश कर सकते हैं। फायदे की बात यह है कि इसमें अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना पैसा इस योजना में लगा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में कितने खाते हो सकते हैं आपके?

किसान विकास पत्र योजना के तहत आप सिंगल व डबल दोनों प्रकार केअकाउंट खुलवा सकते हैं। 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का भी अकाउंट खुलवाया का सकता है। आप जितने चाहे उतने खाते एक साथ खुलवा सकते हैं 2,4,6 जितने भी आप चाहें। किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ओपन करवा सकते हैं।

ब्याज दर 7.5%

इस योजना पर ब्याज दर तिमाही आधार पर तय किया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत अभी 7.5% ब्याज दिया जा रहा है, को की सालाना आधार पर जारी किया जाता है।

5 लाख का निवेश और 10 लाख रिटर्न

अगर कोई व्यक्ति इस योजना में ₹500000 निवेश करता है और मैच्योरिटी यानी 115 महा तक इस योजना पर टिका रहता है तो उसे केवल 7.5% ब्याज दर के अधार 5 लाख रूपए का केवल ब्याज मिलेगा। जिसका अर्थ यह है की मैच्योरिटी पूरी करने पर निवेशक को 10 लाख रुपए रिटर्न मिलेंगी। ध्यान देने योग्य बात यह है इसमें टैक्स शमिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़ें

आपकी टिप्पणी