जैसा की आप सभी जानते हैं कि कंगना रनौत ‘इमर्जेंसी’ फिल्म में काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत भी गईं। अब वह सांसद बन चुकी हैं। उनके सांसद बनने के बाद उनके सभी फैंस को यह चिंता सता रही है कि उनकी फिल्म ‘इमर्जेंसी’ कब आएगी।
इस फिल्म में कंगना रनौत साल 1975 में लगे आपातकाल की कहानी लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसे लीड भी किया है। कंगना ने अपने फैंस को एक बड़ी खबर देते हुए इस फिल्म की रिलीजिंग डेट अनाउंस कर दी है।
‘इमर्जेंसी’ की रिलीजिंग डेट क्या है?
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की रिलीजिंग डेट अनाउंस करते हुए लिखा ‘ स्वतंत्र भारत के सबके डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरु होने पर, पेश है कंगना रनौत की फिल्म ‘इमर्जेंसी’, 6 सितम्बर को सीनिमाज में, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड’।
बार-बार क्यों टल रही थी रिलीजिंग डेट?
कंगना के चुनाव लड़ने की वजह से ही फिल्म की रिलीजिंग डेट कई बार बदली गई। ‘इमर्जेंसी’ की सबसे पहली रिलीजिंग डेट 23 नवम्बर 2023 थी , जिसे पोस्टपोन कर 14 जून 2024 रखी गई थी और अब इसे भी पोस्टपोन कर अगली रिलीजिंग डेट 6 सितम्बर 2024 रखी गई है।
जबरदस्त फिल्म की कास्ट
फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में जहां कंगना इंदिरागंधी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी वहीं अनुपम खेर पॉलिटीशियन जय प्रकाश नारायण का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में इंदिरागंधी के मुख्य सलाहकार पुपुल जयकार के रूप में महिमा चौधरी दिखेंगी और फील्ड मार्सल सैम मानेकशॉ के किरदार में मिलिंद सोमन देखेंगे।
इससे पहले भी बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी काम किया है। जिसमें रानी लक्ष्मी बई के बायोपिक में लीड रोल प्ले करते हुए कंगना दिखी थीं। इसी रोल के लिए कंगना को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का नेशनल अवार्ड भी मिला था।
कंगना ने जब फिल्म ‘इमर्जेंसी’ अनाउंस की थी तब वह केवल एक्ट्रेस थी लेकिन अब फिल्म के रिलीस होने तक वह सांसद बन चुकी है। ऐसे में यह देखना भी बहुत रोमांचक होगा कि कंगना की यह फिल्म सिनेमा में क्या धमाल मचाएगी।