Monday, September 16, 2024
HomeबिजनेसICICI बैंक और yes बैंक पर RBI ने ठोका कड़ा जुर्माना

ICICI बैंक और yes बैंक पर RBI ने ठोका कड़ा जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई बैंक का कहना है कि भारत के दो बड़े बैंक यस बैंक (YES Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) केंद्रीय बैंक के कई नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। जिस कारण RBI ने YES बैंक पर 91 लाख रुपये और ICICI बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

YES बैंक ने नही किया कस्टमर सर्विस नियमों का पालन

RBI के मुताबिक यस बैंक पर कस्टमर सर्विस और इंटरनल एवं ऑफिस अकाउंट से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप था। केंद्रीय बैंक के अनुसार- उसे ऐसे कई उदाहरण सामने आए थे, जहां बैंक ने पर्याप्त बैलेंस न होने पर कई अकाउंट से चार्ज वसूला था। साथ ही इंटरनल एवं ऑफिस अकाउंट से अवैध गतिविधियां की जा रही थीं। RBI ने अपने मूल्यांकन में पाया कि साल 2022 के दौरान यस बैंक की ओर से ऐसा कई बार किया गया। बैंक ने फंड पार्किंग और कस्टमर ट्रांजेक्शन को रूट करने जैसे अवैध उद्देश्यों के लिए अपने ग्राहकों के नाम पर कुछ इंटरनल अकाउंट खोले और चलाए थे।

ICICI बैंक ने लोन और एडवांस देने की धांधली

RBI ने बताया कि ICICI बैंक ने एडवांस और लोन से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। इसके लिए बैंक को 1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने आधी-अधूरी जांच पड़ताल के आधार पर कई लोन स्वीकृत किए। इसके चलते बैंक को फाइनेंशियल रिस्क का सामना करना पड़ा।RBI की जांच में बैंक की लोन मंजूरी प्रक्रिया में कमियों का खुलासा हुआ। बैंक ने कई प्रोजेक्ट की व्यवहारिकता और लोन चुकाने की क्षमता का विस्तृत विश्लेषण किए बिना कर्ज स्वीकृत किए थे।

दोनों बैंकों की शेयर मार्केट में गिरी वैल्यू

BSE पर यस बैंक के शेयर सोमवार को 0.010 रुपये या 0.043 फीसदी की बढ़त के साथ 23.04 रुपये पर बंद हुए। ICICI बैंक के शेयर 2.10 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,129.15 रुपये पर बंद हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़ें

आपकी टिप्पणी