AAP की सांसद स्वाति मालीवाल से CM आवास पर मारपीट का मुद्दा जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। स्वाति मालीवाल से पुलिस की चार घंटों की पूछताछ के बाद अब एआईआर दर्ज कर ली। अब यह खबर सामने आ रही है कि पुलिस अब CM आवास पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के आवास पर जिस कंपनी के कैमरे लागे हैं, उस कंपनी को खत लिखकर उसके फुटेज मांगे जाएंगे जिन्हे जांच कर पुलिस सबूत जुटाने के कार्यवाही करेगी।
प्राप्त जानकारियों से पता चलता है कि स्वाति मालीवाल टैक्सी से सीएम आबाद पर गईं थी इसलिए पुलिस उस टैक्सी वाले का बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा मालीवाल ने सीएम आवास पर किस-किस देखा उन सभी से पूछताछ भी की जाएगी और उनके बयान भी दर्ज किए जायेंगे। इसके अलावा विभव की तलास भी पुलिस कर रही है। कुल मिलाकर पुलिस की दस टीम इस केस की छानबीन में जुटी हुई है और पुलिस की चार टीम विभव को तलाश रही है। ऐसा माना जा रहा है कि विभव की लोकेशन अमृतसर है।
CM आवास के बाहर BJP महिलाओं का मोर्चा प्रदर्शन
स्वाति मालीवाल के समर्थन के लिए दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा सीएम आवास के बाहर चूड़ियों के साथ अपना प्रदर्शन कर रही है। जिस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी यह बयान दिया कि महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव बारदाश नही किया जायेगा और इसे लेकर जीरो टोलरेंस होना चाहिए।
क्या आरोप हैं विभव पर
स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है जो कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने यह आरोप केजरीवाल के करीबी विभव पर लगाया है। पार्टी के नेता संजय सिंह जी का कहना है कि केजरीवाल जी ने इस आरोप को बड़ी ही गंभीरता से लिए है और वह इस केस पर निष्पक्ष और सख्त कार्यवाही करेंगे।
संजय सिंह ने बताया कि सोमपार को स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर केजरीवाल जी से मिलने आई थी और ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थी। तभी वहां पर विभव आए और स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस ने भी बताया कि सोमवार को स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस के थाने में आई थी और केजरीवाल जी के पर्सनल स्टॉफ पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि अभी तक स्वाति मालीवाल के अब तक कोई भी लिखित शिकायत दर्द नही कराई है और शिकायत दर्ज होने के बाद ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी।