आज के समय में जुर्म अपना पाऊं पसारता ही जा रहा है। ऐसे में साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड कैसे पीछे रह सकता है। आजकल हर दिन साइबर फ्रॉड का एक नया किस्सा सामने आता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड CA के साथ करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है और यह शुरुआत Whatsapp एप्लीकेशन से शुरू हुई।
विक्टिम मधुकांत पटेल ने 14 मई को अपनी शियायत गुजरात के अहमदाबाद के साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई और बताया कि फरबरी के पहले सप्ताह में उन्हें एक अनजान नंबर से whatsapp पर मैसेज आया था।
मुजरिम खुद को बता रहा था स्टॉक एक्सपर्ट
मुजरिम पटेल को मैसेज करते हुए खुद को स्टॉक एक्सपर्ट करणवीर ढिल्लों का असिस्टेंट बताया है। मुजरिम ने पटेल को बताया कि वह बंगलौर में रहता है और उसका नाम सुनील सिंघानिया है। इतना बताने के बाद उसने पटेल को ‘Stock Vanguard 150’ नाम के एक whatsapp ग्रुप में जोड़ दिया।
ग्रुप में स्टॉक्स खरीदने की देता था राय
पटेल बताते हैं कि जिस ग्रुप में सिंघानिया ने उसे जोड़ा था उस ग्रुप में वह सुनील सिंघानिया स्टॉक मार्केट को लेकर अपनी सलाह देता था। इसके बाद सिंघानिया और पटेल की whatsapp पर ही बातें हुआ करती थीं और पटेल यह भी बताते है कि ग्रुप में सभी लोग बताते थे कि सिंघानिया के रेकोमेंडेशन से सभी को अच्छा मुनाफा मिल रहा है। जिसके बाद पटेल को भी ऐसा लगने लगा कि सुनील सिंघानिया एक अच्छा आदमी है और वह अच्छी सलाह ही दे रहा है।
इन्वेस्ट करने का बनाया मन
ग्रुप में बाकी लोगों के मैसेज को देखते हुए पटेल ने भी स्टॉक में पैसे निवेश करने का मन बनाया। जिसके बाद उसने एक वेबसाइट पर लॉगिन किया और 12 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच उसने अपने 1.78 करोड़ रुपए शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर दिए।
मुजरिम ने पटेल को दी खास सलाह
मुजरिम सिंघानिया ने विक्टिम पटेल को वेबसाइट के जरिए ही यह सलाह दी कि वो वोडाफोन आइडिया के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर में इन्वेस्ट करे। इतना ही नहीं सिंघानिया ने पटेल से वादा भी किया कि उसे पांच करोड़ तक का अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।
विक्टिम रिफंड मांगने पर मिला कुछ ऐसा जवाब
जब पटेल ने सिंघानिया से कहा कि उसे अपने 1.71 करोड़ रुपए निकालने है, तो उसने जवाब दिया कि उसे अपने पैसे निकालने के लिए 15% टैक्स का भुक्तान करना होगा। जिसके बाद सिंघानिया की बात मानते हुए विक्टिम ने लगभग 18.70 लाख रुपए का भी भुक्तान कर दिया। उसके बाद भी सिंघानिया ने पटेल से और टैक्स पेमेंट करने को कहा। जिसके बाद विक्टिम ने सीधा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज़ करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज़ करने के बाद केस की तहकीकात शूरू कर दी।
ऐसे ही किसी पर भी आप विश्वास ना करें। पहले अपने और से अच्छे से जांच पड़ताल करें तभी कोई कदम उठाए। साइबर फ्रॉड बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे आप केवल अपनी स्तर्कता से ही बच सकेंगे।