केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं। सबसे पहले अमित शाह महराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अमित शाह महाराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचे। यहां वह भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा, आप लोगों को मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है कि नहीं। महराजगंज वालों आप लोग अपना वोट किसको दोगे? मैं यहां के सभी मंदिरों को यही से प्रणाम करता हूं। अमित शाह ने कहा- मैं देश भर में 200 से ज्यादा सीटों पर गया हूं। हर जगह लोग कहते हैं, हमारे सांसद को मंत्री बना दो। आप पंकज जी को सांसद बना दीजिए उनको बड़ा करने का काम बीजेपी करेगी। पंकज जी दिखने में सीधे लगते हैं, हैं बहुत भारी लेकिन। जब महराजगंज की बात आती है तो हम से भी झगड़ा कर लेते हैं। यहां इन्होंने रोड बनाई, हाईवे बनाए, नवीनीकरण करवाया, महिलाओं को गैस का सिलेंडर दिया, नल से जल दिया। किसानों को किसान सम्मान निधि दिया। अगर मेरे क्षेत्र को देखोगे तो आप लोग कहेंगे पंकज जी ने तो इतना काम किया आपने तो कुछ नहीं किया। गलती मत करना, प्रचंड बहुमत के साथ जिताना इनको। अमित शाह ने कहा- ये सारे समाजवादी पार्टी-कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर है। ये लोग सहारा का मुद्दा उठाते हैं, आप लोग बताओ ये घोटाला किसकी सरकार में हुआ। मोदी जी ने तो रिफंड की शुरूआत की है। साढ़े 3 करोड़ लोगों को 85 हजार करोड़ का पाई-पाई हम लोग सहारा का वापस करने वाले हैं।
आप लोग 40 पार नहीं कर पाओगे, फिर ईवीएम को जिम्मेदार बताओगे: अमित शाह
By प्रीतम कुमार
0
5
प्रीतम कुमारhttps://globalexplorer.in
मैं एक हिंदी समाचार लेखक हूं, जिसका उद्देश्य समाज को सत्य, न्याय और सच्चाई की ओर मार्गदर्शन करना है। मेरा काम समाचार और विश्लेषण के माध्यम से जनता को जागरूक करना है और समाज के मुद्दों पर प्रकाश डालना है।
RELATED ARTICLES
प्रीतम कुमारhttps://globalexplorer.in
मैं एक हिंदी समाचार लेखक हूं, जिसका उद्देश्य समाज को सत्य, न्याय और सच्चाई की ओर मार्गदर्शन करना है। मेरा काम समाचार और विश्लेषण के माध्यम से जनता को जागरूक करना है और समाज के मुद्दों पर प्रकाश डालना है।