अयोध्या राम मंदिर में 1 जुलाई से कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसमें से मंदिर में सेवा देने वाले पुजारियों के ड्रेस का रंग भगवा हुआ करता था, जो कि अब पीला हो चुका है। इतना ही नहीं राम मंदिर में अब मोबाईल फोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
राम मन्दिर के ट्रस्ट अधिकारियों के अनुसार रामलाला के मन्दिर के पुजारियों के ड्रेस में बदलाव किया गया है और मन्दिर के गर्भगृह में फोन ले जाने के लिऐ सभी पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब तब तो हम सभी ने गर्भगृह के पुजारियों और सेवादारों को भगवा वस्त्र पहने हुए देखा जो कि भगवा रंग के कुर्ते, धोती और पगड़ी पहने थे, लेकिन अब उसी रंग के कुर्ते और पगड़ी के साथ पीली धोती पहनना आरंभ कर दिया है।
मन्दिर के अधिकारियों के अनुसार 1 जुलाई से लागू हुआ है। उनका कहना है कि उन्हें नए ड्रेस को पहनने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें सिर पर पीली पगड़ी बंधना सिखाया गया है, चौबंदी कुर्ते में कोई बटन नहीं बल्कि उसे धागे से बांधा जाता है और पीली रंग की धोती जो पीली रंग का एक सूती वस्त्र है तो कमर पर लपेट हो और वह कमर से टखनों तक पैरों को ढकता है।
आपको यही तो पता ही होगा कि हमारे धर्म में पीले रंग और भगा रंग का कितना महत्त्व है। अगर कोई शुभ कार्य किया जाए तो उसमे भगवा रंग और पीले रंग के वस्त्रों को शुभ माना जाता है। ऐसे में अब रामलला मन्दिर ले पुजारी भी हमें पीले वस्त्रों में देखने को मिलेंगे।