Tuesday, December 3, 2024
Homeचुनावदेश के लिए खतरा पैदा करने वालों की शव-यात्रा निकलेगी, उत्तर प्रदेश...

देश के लिए खतरा पैदा करने वालों की शव-यात्रा निकलेगी, उत्तर प्रदेश में अब कोई माफिया कब्जा नहीं कर सकता

लखनऊ। कुशीनगर में सीएम योगी ने कहा- भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली जनपद कुशीनगर की जनताज नार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है। जिसने भी ‘कमल’ चुनाव चिह्न पर वोट दिया है, वह ताल ठोककर कहे कि हमने प्रभु श्री रामलला के मंदिर का निर्माण किया है। कहा कि हम पूछते हैं 400 पार कैसे होगा तो जनता कहती है… ”जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे।’

योगी ने कहा कि राम मंदिर में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी बैरीयर बनती थी, हम लगातार नारा लगाते रहे थे, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। जैसे ही केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और प्रदेश में मुझे अवसर मिला, जिसके बाद सभी बाधाओं को दूर हटा दिया गया। हम आने वाली पीड़ी को गर्व से कह पाएंगे राम मंदिर का निर्माण हमारी आंखों के सामने हुआ है। यूपी में अब कोई माफिया कब्जा नहीं कर सकता है। हम तालिबानी शासन लागू नहीं होने देंगे। सीएम ने कहा कि जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा, उसकी ‘राम-नाम सत्य है’ की यात्रा भी निकलेगी। इस भीषण गर्मी में जो आपका पसीना निकल रहा है उसे हम विकास कर पूरा करेंगे। 400 पार का जब नारा लगता है तो समाजवादी पार्टी का पसीना निकालने लगता है।

सीएम ने कहा कि सपा कभी 400 सीटों पर चुनाव लड़ ही नहीं पाएगी। प्रदेश में जब मुझे मौका मिला हमने सारी बाधाओं को पार किया है। मोदी और योगी की ताकत आप जनता जनार्दन है। यह एक नया भारत है। पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढा है।

मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षा सम्मान और देश की सीमाएं सुरक्षित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यही लोकतंत्र का पर्व है, पूरी दुनिया हाटा में उमड़े जनसैलाब को देख रही है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है एयरपोर्ट बन गया है। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है, आज कोई डोल यात्रा रोक पायेगा क्या आज कोई बेटियों को छेड़ पायेगा क्या जो छेड़ेगा उसका जहन्नुम में जगह होगा।

राम मंदिर बनाने का परोपकार आपके पुरखो को प्राप्त होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतम बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है। बांटो और राज करने वाला इंडी गठबंधन है। यह अपने घोषणा पत्र में मुस्लिम आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। पर्सनल लॉ लागू करने की बात कर रहे हैं। भारत की व्यवस्था बाबा भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगी ना कि तालिबानी शासन से।सीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ी खुशहाल होगी, राम मंदिर बनाने का परोपकार आपके पुरखो को भी प्राप्त होगा।

प्रीतम कुमार
प्रीतम कुमारhttps://globalexplorer.in
मैं एक हिंदी समाचार लेखक हूं, जिसका उद्देश्य समाज को सत्य, न्याय और सच्चाई की ओर मार्गदर्शन करना है। मेरा काम समाचार और विश्लेषण के माध्यम से जनता को जागरूक करना है और समाज के मुद्दों पर प्रकाश डालना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

प्रीतम कुमार
प्रीतम कुमारhttps://globalexplorer.in
मैं एक हिंदी समाचार लेखक हूं, जिसका उद्देश्य समाज को सत्य, न्याय और सच्चाई की ओर मार्गदर्शन करना है। मेरा काम समाचार और विश्लेषण के माध्यम से जनता को जागरूक करना है और समाज के मुद्दों पर प्रकाश डालना है।

यह भी पढ़ें

आपकी टिप्पणी