90 के दशक की एक मशहूर गायिका जिन्होंने बॉलीवुड के कटी आइकॉनिक गानों को आवाज दी उन्हें एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है। सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया के अब वह सन नही पा रही है।
अलका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद से यह समस्या हो रही है और एक दिन फ्लाईट से बाहर आते समय उन्हें यह एहसास हुआ कि वह कुछ सुन नहीं पा रही हैं। उन्होंने यह जानकारी देते हुए फैन्स और साथी कलाकारों को यह सलाह दी कि वह लाउड म्यूजिक से दूर रहें।
सोशल मीडिया द्वारा बताई आपबीती
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के द्वारा इस समस्या के बारे में अलका ने लिखा, “मेरे सभी फैंस, फॉलोवर्स, दोस्तों और सुभचिंतकों। कुछ हफ्ते पहले मैं फ्लाईट की यात्रा कर जब फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तब मुझे फील हुआ की मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इस घटना के कुछ हफ्तों बाद हिम्मत जुटाकर अपमे फैंस और सुभचिंतकों के सामने अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं। जो मुझे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं?”
अलका ने आगे बताया कि ‘मेरे डॉक्टर ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो कि एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुए इस सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और इस बीच आप अपनी दुआओं में याद रखिए।’
अलका ने दी सलाह
फैंस और अपने सिंगर साथियों को सलाह देते हुए अलका ने लिखा ‘ मेरे फैंस और यंग साथियों को मैं हेडफोन और लाउड म्यूजिक से चेतना चाहती हूं। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से हेल्थ को होने वाले नुकसान के बारे में जरूर बात करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही आपके सामने आने की भी कामना करती हूं। इस गंभीर समय में मुझे आपके सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत अहमियत रखती है।