किटकैट जिसे हम चॉकलेट समझते हैं वो हर व्यक्ति को खाना पसंद है चाहे वह किसी भी उम्र का हो। वैसे तो चॉकलेट बच्चों को अधिक पसंद होरी है लेकिन किटकैट सभी को पसंद आती है।
क्या आपको पता है कि किटकैट एक चॉकलेट नहीं है बल्कि एक वेफर है। जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि kitkat की Nestle कंपनी बनाती है। किटकैट एक वेफर है जिसपर चॉकलेट की एक लेयर चढ़ाई जाती है। Nestle कंपनी ऐसा इसलिए करती है क्योंकि चॉकलेट पर 20% टैक्स लगता है और वेफर पर 10% टैक्स लगता है। Nestle कंपनी ने दिमाग लगते हुए काफी पैसे बचाए और पूरी दुनिया को Nestle kitkat दिया।
लेकिन Nesltle कंपनी के अलावा अमेरिका कि एक Hershey’s कंपनी है जो KitKat बना सकती है। क्योंकि Nestle कंपनी के अलावा Hershey’s कंपनी के पास ही किटकैट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट है।